मोरनी में पंचायत ने लगाए 12 सीसीटीवी कैमरे
मोरनी, 18 मार्च (निस)
मोरनी इलाके की सुरक्षा के लिए मोरनी की जबयाल पंचायत ने 12 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर लोगों को राहत दी है। मोरनी में अक्सर बाहरी तत्व चोरी और अन्य अपराधिक गतिविधियां करके भाग जाते थे। बिना सीसीटीवी कैमरे के इन लोगों को पकड़ना अक्सर मुश्किल भरा काम होता था। सरपंच प्रतिनिधि दीपक शर्मा ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए और सुरक्षा हेतु 12 नए कैमरे लगवा दिए हैं। दीपक शर्मा ने बताया कि मोरनी के किलाघाट पर 3, मेन चौक मोरनी में 3 और निचले चौक पर 3 तथा स्कूल के पास 3 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब मोरनी के मुख्य बाजार में अपराधिक वारदातों को कम किया जा सकेगा । कई बार ऐसे गलत प्रवृति के लोग मोरनी मुख्य बाजार से निकल कर भागते हैं। टिक्कर ताल या अन्य स्थानों से किलाघाट की ओर आने वाले ऐसे तत्वों को किलाघाट के कैमरों से देखा जा सकेगा। पंचायत के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि गांवों से चोरी करके कई लोग इन्हीं रास्तों से निकलते हैं।