मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत चुनाव तुरंत रद्द किए जाएं : सुखबीर

06:29 AM Oct 11, 2024 IST

संगरूर, 10 अकतूबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मांग की कि राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव तुरंत रद्द किए जाने चाहिए क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं और विपक्षी उम्मीदवारों को धमकाया गया और उन्होंने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को नष्ट किया है । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी का खामियाजा गिद्दड़बाहा उपचुनाव में आप सरकार को भुगतना पड़ेगा।
आज एसडीएम गिद्दड़बाहा कार्यालय के सामने विशाल धरने को संबोधित करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिन लोगों के नामांकन पत्र आप सरकार ने खारिज कर दिये हैं। उन्होंने उनसे पार्टी की कानूनी टीम से संपर्क करने या पार्टी कार्यालयों में अपनी शिकायतें दर्ज कराने का आग्रह किया ताकि वे न्याय पाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकें। सुखबीर बादल ने घोषणा की कि अकाली दल पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अकाली दल यह सुनिश्चित करेगा कि आप के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या करने
वाले अधिकारियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। बादल ने 270 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इन गांवों में चुनाव रोकने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement