मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत विभाग 138 कच्चे कर्मियों की नियुक्ति विजिलेंस के राडार पर

12:36 PM Jun 25, 2023 IST

गुरतेज प्यासा/निस

Advertisement

संगरुर, 24 जून

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंचायत विभाग के अधीन जिला परिषदों और पंचायत समितियों में राज्य स्तरीय फर्जीवाड़ा पकड़ा है। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि प्रदेश की कई जिला परिषदों और पंचायत समितियों में कच्चे कर्मचारियों को अवैध तरीके से नियुक्ति की गई है। इसके लिए न सिर्फ भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि नियम-कायदों की भी अनदेखी की गयी है। जानकारी मिलने पर मामला सरकार के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद मुख्य सचिव ने विजिलेंस ब्यूरो से मामले की गहराई से जांच करने को कहा। सरकार से मिले निर्देशों के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के मुख्य कार्यालय से उन कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है, जिनकी पिछले कुछ सालों में ही नए सिरे से नियुक्ति हुई है। पंचायत विभाग ने प्रदेश भर के जिला परिषदों और पंचायत समितियों में ऐसे 138 कर्मचारियों की सूची तैयार कर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कच्चेकर्मियोंनियुक्तिपंचायतराडारविजिलेंसविभाग