For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panchayat by-election: चरखी दादरी में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी

09:53 AM Jun 15, 2025 IST
panchayat by election  चरखी दादरी में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू  मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी
पंचायत उपचुनाव में मतदान के लिए लाइन पर लगे मतदाता। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 15 जून (हप्र)

Advertisement

Panchayat by-election: पंचायत उप चुनाव 2025 के तहत दादरी के गांव हंसावास खुर्द, डालावास, कलियाणा और सारंगपुर में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

बाढड़ा उपमंडल के एसडीएम आशीष सांगवान और एसइपीओ अशोक कुमार के निर्देशन में शनिवार को मतदान सामग्री वितरित कर दी गई थी। मतदान ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे यह प्रक्रिया और भी पारदर्शी और सरल बन गई है।

Advertisement

मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर उत्साह के साथ कतार में खड़े हैं। चारों गांवों में सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, और ग्रामीणों में इस चुनाव को लेकर गहरी रुचि और उत्साह देखा जा रहा है।

शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही, शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है और अस्त्र-शस्त्र, तलवार, लाठी, गंडासा तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर भी कड़ी पाबंदी लगाई गई है।

चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए गए हैं, ताकि मतदान शांति से संपन्न हो सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निर्बाध रूप से लागू किया जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement