गिगनाऊ गांव में कृषि मंत्री के खिलाफ पंचायत 9 को, बर्खास्तगी की मांग करेगी किसान सभा
रोहतक, 5 दिसंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता आगामी 9 दिसंबर को लोहारू के गिगनाऊ गांव में होने वाली पंचायत में बढ़ चढ़ भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए किसान सभा राज्य महासचिव सुमित व प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बलबीर ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा की मांग है कि कृषि मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए, क्योंकि ऐसी विकृत मानसिकता का व्यक्ति संवैधानिक पद पर बने रहने के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा अपेक्षा रखती है कि मंत्री के अमर्यादित आचरण के वायरल वीडियो के मद्देनजर न्यायपालिका स्वत: संज्ञान ले। किसान नेताओं ने बताया कि हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा हाल में किसान आंदोलनकारियों और महिलाओं के प्रति की गई घोर निंदनीय और घटिया स्तर की टिप्पणियों को लेकर 9 दिसंबर को उसी गांव में एक सामाजिक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जहां उन्होंने भाषण दिया था।
इस संबंध में 6 दिसंबर को हिसार में किसान सभा की राज्य कमेटी की बैठक होगी जिसमें इस मुद्दे के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 11 दिसंबर को हिसार में राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रशासन की ओर से ज्ञापन देकर वरिष्ठ किसान नेता चौधरी युद्धवीर सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा विदेशी दौरे पर जाने से रोकने की कार्रवाई का विरोध प्रकट करने के अलावा फसल खराबे के लंबित मुआवजों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। किसान सभा अपनी राज्य कमेटी मीटिंग में कृषि मंत्री की महिलाओं की गरिमा के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी औपचारिक शिकायत दर्ज करवाने पर विचार करेगी।