मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panchayat 2 : पर्दे की सहेलियां, असल जिंदगी की सच्ची यारियां... रियल लाइफ में भी हिट नीना-सुनीता की जोड़ी

11:50 PM Jun 20, 2025 IST

कोमल पंचमटिया/मुंबई, 19 जून (भाषा)

Advertisement

Panchayat 2 : 'पंचायत' सीरीज में नीना गुप्ता और सुनीता राजवार भले ही एक दूसरे की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन असल जिंदगी में उनके बीच गहरी दोस्ती है, जो उनके थिएटर के दिनों से चली आ रही है। दोनों ने 2020 की फिल्म, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और प्राइम वीडियो सीरीज, "पंचायत" में एक साथ काम किया है।

‘पंचायत' में गुप्ता मंजू देवी की भूमिका निभाती हैं। वहीं राजवार क्रांति देवी के किरदार में हैं। गुप्ता ने कहा कि हम थिएटर में मिले, हमने साथ में एक नाटक किया। हम साथ मिलकर काम करते रहे और जब हम कोई शो करते हैं, तो हमारे पास रिहर्सल के दौरान काफी समय होता है। हम कई सालों से दोस्त हैं, और हम कभी-कभी खाने पर या ऐसे ही मिलते हैं।

Advertisement

जब मुझे पता चला कि सुनीता भी शो में हैं, तो मैं बहुत खुश हुई क्योंकि शूटिंग के बाद, वह शाम को मेरे कमरे में आ जाती थी। हम साथ में खाना बनाते थे, कभी-कभी, वह खाना भी लाती थी। इसलिए, मुझे एक अच्छी संगति, एक अच्छी दोस्त मिल गई। राजवार ने कहा कि जब भी उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है और यदि वह इसे लेकर असमंजस में होती हैं तो वह नीना से सलाह मशविरा करती हैं।

गुप्ता और राजवार दोनों ने ही 'पंचायत' और विश्व स्तर पर प्रशंसित फिल्म 'संतोष' के लिए ऑडिशन दिया था। गुप्ता को पंचायत में मंजू देवी की भूमिका मिली। राजवार को संतोष में गीता शर्मा का किरदार मिला। नीना गुप्ता ने कहा कि यह 'पंचायत' के दौरान हुआ, जहां उन्होंने 'मंजू देवी' की मेरी भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, फिर एक फिल्म 'संतोष' है, जिसके लिए मैंने भी उनकी भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। 'पंचायत 4' 24 जून को रिलीज होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsNeena GuptaPanchayatPanchayat 2Panchayat 2 Release DatePanchayat SeriesSunita Rajwarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार