मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करमाली में पंचवटी पार्क, दो सड़कों का शिलान्यास

07:52 AM Sep 09, 2021 IST

शिमला, 8 सितंबर (निस)

Advertisement

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत करमाली में 1.20 करोड़ रुपए के शिलान्यास किए। उन्होंने करमाली में 15 लाख रुपए से बनने वाले पंचवटी पार्क व 13.54 लाख रुपए से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र, 15 लाख से बनने वाली नाहरी देवी सिंह से तलमेहड़ा वाया खड़ोल सड़क तथा 36.93 लाख रुपये से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र भरमौत का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि तलमेहड़ा वाया खड़ोल सड़क क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब वन विभाग के माध्यम से बनाया जाएगा। पहले क्षेत्र के लोगों को 30 किमी घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस सड़क का कच्चा बनाया जाएगा, जिसमें पुलियां भी बनाई जाएंगी तथा दूसरे चरण में इस सड़क का पक्का भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के पास पहले तकनीकी विंग नहीं था, जिसे मैजूदा सरकार ने स्वीकृति दी और तकनीकी विंग बनाया गया है, जिससे विभाग के कार्य सुगम हुए हैं। विकास के लिए प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। कंवर ने कहा कि उनके पांचों विभाग मिलकर गांव व गरीब की सेवा करने में लगे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।

डोहगी से करौड़ पहुंचेगा पानी

Advertisement

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज बारिश के एक-एक बूंद पानी का संग्रहण आवश्यक है। वर्षा जल संग्रहण के लिए पंचायतों को 50 प्रतिशत पैसा जलसंग्रहण के लिए खर्च करना है। उन्होंने कहा कि डोहगी में 9.45 लाख लीटर क्षमता का पानी का टैंक बनाया गया है, जहां से पाइप डालकर करौड़ तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन माह में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बंगाणा से शांतला सड़क के लिए 12.50 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए भेजी गई है, जो इस वर्ष के अंत तक स्वीकृत हो जाएगी।

नखलेहड़ा से लुरहाड़ सड़क का भूमि पूजन

3 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये से नाबार्ड के माध्यम से निर्मित किये जाने वाली नखलेहड़ा से लुरहाड़ वाया पसोल सड़क का भूमि पूजन झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क की कटाई, जल निकासी नालियों, दानेदार उपआधार, वाटर बाऊंड मैकेडम परत, तारकोल बिछाने का कार्य, टी आकार नाली पैरापिट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क सुविधा पंहुचाने के साथ लोगों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प गांव के विकास के लिए हर घर को सड़क सुविधा से जोड़ना और हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाना है। इस अवसर पर विधायक द्वारा नखलेहड़ा से लुरहाड़ वाया पसोल सड़क के लिए भूमि दान करने वालो लोगों को समानित किया गया।

Advertisement
Tags :
करमालीपंचवटीपार्कशिलान्याससड़कों