For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचों ने कफन उतरवा कर विधायक नीरज शर्मा को धारण करवाए वस्त्र

11:30 AM Apr 30, 2024 IST
पंचों ने कफन उतरवा कर विधायक नीरज शर्मा को धारण करवाए वस्त्र
फरीदाबाद में सोमवार को लैजर वैली पार्क में जन पंचायत में मंचासीन कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक नीरज शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
पिछले 103 दिनों से दो गज कफन का कपड़ा पहन कर भाजपा सरकार के िखलाफ प्रदर्शन कर रहे विधायक नीरज शर्मा ने पंचों के कहने पर वस्त्र धारण कर लिए। डबुआ कॉलोनी के लेजर वैली पार्क में आयोजित जन पंचायत में पंचों ने नीरज शर्मा को इसके ‘आदेश’ दिए। पंचों का कहना था कि इलाके में 28 करोड़ में से लगभग 20 करोड़ के कामों को मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर हो गए हैं और काम शुरू हो गया है। वहीं एनआईटी 86 के विकास में भी अब कोई बाधा नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री बदल चुके हैं। ऐसे में विधायक को अपने संकल्प को दुरुस्त करते हुए आंदोलन को विराम देना चाहिए।
गौरतलब है कि विधायक नीरज शर्मा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर हलके एनआईटी 86 के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विरोध का यह तरीका अपनाया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल एनआईटी 86 में अरबों रुपए के विकास के दावे कर रहे थे जबकि विधायक नीरज शर्मा का कहना यह था कि उनके इलाके में सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं, मेनहोल के ढक्कन टूटे पड़े हैं जिनमें गिरकर लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में उनके इलाके में विकास कार्यों के लिए 28 करोड़ रुपए की आवश्यकता है और इन विकास कार्यों की फाइल विधायक नीरज शर्मा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यालय तक भिजवा दी थी लेकिन इस फाइल पर कथित रूप से दस्तक नहीं किए गए। इसी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा ने अपने सिले हुए वस्त्र त्याग कर दो गज कफन का टुकड़ा धारण कर लिया था। इस मौके पर पहुंचे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप ने भी अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि विधायक नीरज शर्मा का संघर्ष पूरे हरियाणा के कांग्रेस जनों के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा, सरदार कुलवंत सिंह प्रधान सिंह सभा गुरुद्वारा जवाहर कॉलोनी, सरदार इंदरपाल सिंह प्रधान गुरद्वारा सिंह सभा डबुआ कॉलोनी, वेदपाल सरपंच, साजिद सरपंच, फारुख सरपंच, इरशाद सरपंच, दयाशंकर गिरी, सुभाष शर्मा, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, धर्मपाल ओला, हरबीर मावई, वीरेंद्र डागर, राहुल शर्मा, गौरव जुनेजा, गगन भाटिया, सतपाल मुंजाल, श्रीनिवास शर्मा, प्रकाश पंडित, शेरसिंह पंडित, त्रिलोक मास्टर, आजाद सिंह सांगवान प्रधान जाट संस्था, सुरेंद्र अहलावत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement