For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panchang 31 December 2024: संकट हरने वाले हैं बजरंगबली, जानें क्या है मंगलवार व्रत के नियम

09:10 AM Dec 31, 2024 IST
panchang 31 december 2024  संकट हरने वाले हैं बजरंगबली  जानें क्या है मंगलवार व्रत के नियम
Advertisement

चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Panchang 31 December 2024: हनुमान जी को कलयुग के सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है। संकट मोचक के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी की पूजा देशभर में होती है। उनका स्मरण मात्र ही बड़े से बड़े संकटों को दूर कर देता है।

ज्योतिर्विद अनिल शास्त्री के मुताबिक हनुमान जी की कृपा पाने और उनकी पूजा के लिए मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को कम से कम 21 मंगलवार तक नियमित रूप से करना चाहिए।

Advertisement

व्रत वाले दिन स्नान के बाद हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित कर, लाल कपड़े पहनकर, घी का दीपक जलाएं। भगवान को फूल और गुड़ चने का भोग लगाकर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करें। व्रत के दिन एक बार ही सात्त्विक भोजन करें और आचार-विचार शुद्ध रखें। शाम को हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर आरती करें।

इस व्रत से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। यह व्रत बल, साहस और सम्मान बढ़ाने के साथ मंगल ग्रह की अशुभता को भी दूर करता है। व्रत पूर्ण होने पर 21 ब्राह्मणों को भोजन और दान देकर उद्यापन करें। यह व्रत भूत-प्रेत व नकारात्मक शक्तियों से भी बचाव करता है और जीवन में शुभता लाता है।

Panchang 31 December 2024

राष्ट्रीय मिति पौष 10, शक संवत 1946

तिथि (चंद्र) पौष शुक्ल प्रतिपदा (अर्धरात्रोत्तर 03:22 तक), उपरांत द्वितीया तिथि

वार मंगलवार

विक्रम संवत् 2081

सौर मास पौष (प्रविष्टे 17)

अंग्रेजी तारीख 31 दिसंबर 2024

सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल

ऋतु शिशिर

राहुकाल अपराह्न 03:00 से 04:30 बजे तक

नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा (अर्धरात्रोत्तर 12:04 तक), उपरांत उत्तराषाढ़ा

योग ध्रुव योग (सायं 06:59 तक), उपरांत व्याघात योग

करण किस्तुघ्न करण (अपराह्न 03:40 तक), उपरांत बालव करण

विजय मुहूर्त दोपहर 02:15 02:57

निशीथ काल रात 12:03 12:57

गोधूलि बेला शाम 05:42 06:09

अमृत काल सुबह 11:06 12:24

चंद्र स्थिति विवरण चंद्र राशि धनु (सुबह 06:01 तक), उपरांत मकर

आज का जीवन मंत्र

पूरी जानकारी न हो तो मौन रहना ही बेहतर होता है। क्योंकि अधूरा सत्य, पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है।

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Advertisement