Panchang 29 May 2025: वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए वीरवार को करें ये काम
चंडीगढ़, 29 मई (वेब डेस्क)
गुरुवार यानी वीरवा का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह भगवान विष्णु तथा देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से ज्ञान, धन, संतान सुख व वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक वीरवार को सुबह स्नान कर पीले वस्त्र पहनें और पूजा स्थल को स्वच्छ करें। चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु या बृहस्पति देव की मूर्ति/तस्वीर स्थापित कर पूजा अर्चना करें। मान्यता है कि वीरवार को ऐसा करने से ज्ञान, धन, संतान सुख व वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है।
Panchang 29 May 2025: राष्ट्रीय तिथि ज्येष्ठ 08, शक संवत 1947
विक्रम संवत 2082
दिनांक (अंग्रेजी) 29 मई 2025
वार बृहस्पतिवार (गुरुवार)
हिंदू मास ज्येष्ठ (शुक्ल पक्ष)
तिथि तृतीया (रात्रि 11:19 बजे तक), उपरांत चतुर्थी आरंभ
नक्षत्र आद्र्रा (रात्रि 10:39 बजे तक), उपरांत पुनर्वसु
योग शूल (03:47 अपराह्न तक), उपरांत गण्ड योग
करण तैतिल (12:37 अपराह्न तक), उपरांत वणिज
सूर्य संक्रांति सूर्य उत्तरायण
गोलार्द्ध उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म ऋतु
राहुकाल 01:30 अपराह्न से 03:00 अपराह्न
विजय मुहूर्त 02:37 अपराह्न से 03:32 अपराह्न
निशिथ काल 11:58 रात्रि से 12:39 मध्यरात्रि
गोधूलि बेला 07:12 सायं से 07:32 सायं
चंद्र राशि मिथुन
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।