Panchang 25 january 2025: षटतिला एकादशी आज, भोजन में तिल के उपयोग से मिलेगी निरोगी काया
चंडीगढ़, 25 जनवरी (ट्रिन्यू)
Shattila Ekadashi 2025: माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी और माघी एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सभी पाप और कष्ट नष्ट होते हैं।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक षटतिला एकादशी पर स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन जरूरतमंदों को तिल का दान सौभाग्य प्रदान करता है। तिल के साथ सिक्कों का गुप्त दान करने से भाग्य जागृत होता है और जीवन में सफलता मिलती है। भोजन में तिल का उपयोग करने से आरोग्य लाभ होता है।
इस दिन कुंडली में मौजूद शनि, राहु-केतु और पितृ दोष दूर करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा और तर्पण करना अत्यंत शुभ होता है। ऐसा करने से कष्टों का निवारण होता है और जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं।
Panchang 25 january 2025: पंचांग तालिका
राष्ट्रीय मिति माघ 05, शक संवत 1946
विक्रम संवत 2081
तिथि माघ कृष्ण एकादशी (रात्रि 08:32 तक)
अगली तिथि द्वादशी (रात्रि 08:32 के बाद)
नक्षत्र ज्येष्ठा (सूर्योदय से अगले दिन प्रातः 08:26 तक)
उपरांत मूल
योग ध्रुव (अगले दिन प्रातः 04:38 तक)
उपरांत व्याघात
करण बव (प्रातः 07:59 तक)
उपरांत कौलव
सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु
राहुकाल प्रातः 09:00 से 10:30
विजय मुहूर्त दोपहर 02:21 से 03:03
निशीथ काल रात 12:07 से 01:00
गोधूलि बेला शाम 05:52 से 06:19
चंद्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।