Panchang 22 january 2025: गणेश जी का दिन है बुधवार, बाधाओं से मुक्ति के लिए करें ये काम
चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)
Panchang 22 january 2025: यूं तो गणपति की पूजा हमेशा की जाती है, लेकिन इसके बुधवार को दिन अत्यंत फलदायी माना गया है। ज्योतिर्विद अनिल शास्त्री के मुताबिक बुधवार का व्रत गणेश जी की कृपा और बुध ग्रह के दोष निवारण के लिए किया जाता है।
बुधवार के व्रत को शुक्ल पक्ष के किसी भी बुधवार को शुरू किया जा सकता है। 7, 11 या 21 बुधवार का संकल्प लेकर अंतिम व्रत पर उद्यापन करें। सुबह स्नान के बाद घर के ईशान कोण में पूजा की चौकी पर गणपति की स्थापना करें।
गणेश जी का अभिषेक दूध, दही, घी, शहद से करें और उन्हें लाल या पीले वस्त्र अर्पित करें। 11 दूर्वा की गांठ, मोदक या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। अंत में आरती कर, हरे मूंग, हरे वस्त्र, इलायची दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं। दिनभर फलाहार करें और नमक का सेवन न करें। गणपति की पूजा से सुख-समृद्धि, करियर में सफलता और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
Panchang 19 january 2025: राष्ट्रीय मिति माघ 02, शक संवत 1946
तिथि माघ कृष्ण, अष्टमी (उपरांत नवमी तिथि आरंभ)
दिन बुधवार
विक्रम संवत 2081
सौर माघ मास प्रविष्टि 09
अंग्रेजी तारीख 22 जनवरी 2025
सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु
राहुकाल 12:00 PM 01:30 PM
अष्टमी तिथि समाप्ति 03:19 PM
नवमी तिथि आरंभ 03:19 PM
स्वाती नक्षत्र समाप्ति 02:34 AM (अगले दिन)
विशाखा नक्षत्र आरंभ 02:34 AM (अगले दिन)
शूल योग समाप्ति 04:38 AM (अगले दिन)
गण्ड योग आरंभ 04:38 AM (अगले दिन)
विजय मुहूर्त 02:26 PM 03:09 PM
निशीथ काल 12:12 AM 01:05 AM
गोधूलि बेला 05:58 PM 06:25 PM
कौलव करण समाप्ति 03:19 PM
गर करण आरंभ 03:19 PM
चंद्रमा तुला राशि पर संचार
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।