मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panchang 21 May 2025: कार्यों में सफलता और वाणी में प्रभाव के लिए बुधवार को करें ये काम

08:54 AM May 21, 2025 IST
Panchang 21 May 2025

चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Wednesday fast: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित है। इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता और वाणी में प्रभाव प्राप्त होता है।

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह वाणी और बुद्धि का कारक है। कुंडली में यदि बुध अशुभ हो तो व्यक्ति को बोलने में संकोच होता है और निर्णय लेने में कठिनाई आती है। ऐसे में बुधवार का व्रत और गणेश पूजन विशेष लाभ देता है। व्रत 21 या 41 बुधवार तक किया जा सकता है। इस दिन नमक का सेवन वर्जित होता है और मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा का भोग लगाना शुभ माना जाता है। व्रत के दौरान दान का विशेष महत्व है और दान के बाद ही भोजन करना चाहिए। गणेश जी का अभिषेक दुर्वा से करें।

Advertisement

Panchang 21 May 2025: राष्ट्रीय मिति वैशाख 30, शक संवत् 1947
हिन्दू तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी (प्रातः 05:52 तक), उपरांत अष्टमी
दिवस मंगलवार
विक्रम संवत् 2082
अंग्रेज़ी तिथि 20 मई 2025 ई॰
सौर मास ज्येष्ठ मास (प्रविष्टे: 07)
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म
राहुकाल अपराह्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक
नक्षत्र धनिष्ठा (सायं 07:32 तक), उपरांत शतभिषा
योग ऐन्द्र (रात्रि 02:50 तक), उपरांत वैधृति
करण बव (प्रातः 05:52 तक), उपरांत तैतिल
विजय मुहूर्त दोपहर 02:35 से 03:29 तक
निशिथ काल रात 11:57 से 12:38 तक
गोधूलि बेला शाम 07:07 से 07:27 तक
चन्द्र राशि मकर (प्रातः 07:36 तक), उपरांत कुंभ
विशेष अष्टमी तिथि का क्षय, पंचक प्रारंभ (07:36 पर)

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPanchang 21 May 2025Religion NewsWednesday fastWednesday fast rulesधर्म समाचारपंचांग 21 मई 2025बुधवार व्रतबुधवार व्रत नियमहिंदी समाचार