Panchang 2 June 2025: सोमवार को भगवान शिव की पूजा मानी जाती है अत्यंत फलदायी
चंडीगढ़, 2 जून (वेब डेस्क)
Panchang 2 June 2025: आज सोमवार है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और यह पूजा के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस दिन भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी और शहद अर्पित करते हैं तथा बेलपत्र, धतूरा और फूल चढ़ाते हैं। सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ सफेद या हरे रंग के वस्त्र पहनें। फिर शिवलिंग या भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष पूजा करें।
पंडित अनिल शास्त्री का कहना है कि सोमवार के दिन शिव चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें, भोग में फल व मिठाई अर्पित करें और अंत में आरती करें। सोमवार की पूजा करने से रोगों से मुक्ति, मानसिक शांति, जीवन में सफलता और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यह पूजा श्रद्धा, भक्ति और नियमपूर्वक करने से अत्यंत फलदायी मानी जाती है। नियमित रूप से सोमवार को व्रत और पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Panchang 2 June 2025: राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 12, शक संवत 1947
विक्रम संवत 2082
दिन सोमवार
अंग्रेजी तिथि 02 जून 2025 ई॰
सौर मास प्रविष्टि ज्येष्ठ मास, प्रविष्टे 20
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म
तिथि सप्तमी रात्रि 08:36 तक, उपरांत अष्टमी आरंभ
वार सोमवार
नक्षत्र मघा रात्रि 10:56 तक, उपरांत पूर्वाफाल्गुनी
योग व्याघात प्रातः 08:20 तक, उपरांत हर्षण योग
करण गर प्रातः 08:18 तक, उपरांत विष्टि करण
चंद्र राशि सिंह
राहुकाल प्रातः 07:30 से 09:00 तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02:38 से 03:33 तक
निशिथ काल रात 11:59 से 12:39 (मध्य रात्रि) तक
गोधूलि बेला शाम 07:14 से 07:34 तक
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।