Panchang 17 December 2024: क्यों किया जाता मंगलवार का व्रत, क्या है इसका नियम व प्रभाव, यहां पढ़ें
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Panchang 17 December 2024: मंगलवार का व्रत हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। यह व्रत आत्मबल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाने के साथ पापों से मुक्ति दिलाता है। संतान प्राप्ति, व्यवसाय में सफलता, और मंगल ग्रह की शांति के लिए भी इस व्रत को किया जाता है। जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा हो या स्वभाव में उग्रता हो, उन्हें यह व्रत अवश्य करना चाहिए।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक व्रतकर्ता को मंगलवार के दिन सुबह स्नान कर भगवान सूर्य और तुलसी/पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए। लाल वस्त्र पहनकर, लाल फूल और सिंदूर से हनुमान जी की पूजा करें। पूजा के बाद व्रत कथा सुनें और आरती करें। दिन में केवल एक बार गेहूं और गुड़ का भोजन करना चाहिए।
हनुमान जी को गेंदे और गुलाब के फूल विशेष प्रिय हैं। 21 मंगलवार तक यह व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह व्रत सुख, धन, यश और शांति प्रदान करता है। भूत-प्रेत या दुष्ट शक्तियों का प्रभाव व्रतधारी पर नहीं पड़ता। हनुमान जी की उपासना से मानसिक और शारीरिक शांति प्राप्त होती है।
Panchang 17 December 2024: विवरण समय/तिथि
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 26, शक संवत 1946
विक्रम संवत 2081
सौर मास पौष (प्रविष्टे 03)
चंद्र मास पौष, कृष्ण पक्ष
तिथि द्वितीया (पूर्वाह्न 10:57 तक), उपरांत तृतीया
योग ब्रह्म (रात्रि 09:11 तक), उपरांत ऐन्द्र
करण गर (10:57 तक), उपरांत विष्टि
चंद्रमा सायं 06:48 तक मिथुन, उपरांत कर्क
सूर्य स्थिति दक्षिणायन, दक्षिण गोल
ऋतु हेमंत
राहुकाल अपराह्न 03:00 से 04:30
विजय मुहूर्त दोपहर 02:08 से 02:50
निशीथ काल रात 11:56 से 12:51
गोधूलि बेला शाम 05:34 से 06:01
अमृत काल सुबह 11:00 से 12:17
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।