मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चार जिलों के पंच-सरपंच शपथ समारोह में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

06:14 AM Nov 03, 2024 IST

संगरूर, 2 नवंबर (निस)
पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बावजूद 4 जिलों के पंच-सरपंच धनांसू में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पंजाब सरकार 8 नवंबर को लुधियाना के धनांसू स्थित साइकिल वैली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रही है। इसमें पंजाब में पंचायत चुनाव के दौरान जीते पंच-सरपंचों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाई जाएगी। लेकिन इस आयोजन में जीत के बावजूद, श्री मुक्तसर साहब (गिद्दड़बाहा), होशियारपुर (चब्बेवाल), गुरदासपुर (डेरा बाबा नानक), संगरूर (बरनाला) समेत 4 जिलों में उपचुनाव को लेकर चुनाव संहिता लागू होने पर जीते पंच-सरपंच शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
उपायुक्त शपथ ग्रहण समारोह का जायजा लेने पहुंचे। उपायुक्त जितिंदर जोरवाल द्वारा की गई सीटिंग की गिनती के बाद इस कार्यक्रम में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए केवल सरपंचों को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की सलाह दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, पंचों-सरपंचों को लाने के लिए 2,300 बसों की व्यवस्था की गई थी, जिसे घटाकर 1,800 कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement