लांडरां में पंच गुरप्रीत सिंह पर खरड़ के ड्रग तस्कर ने की थी फायरिंग
मोहाली, 17 दिसंबर (हप्र)
सोहाना क्षेत्र में पड़ते लांडरां फिरनी (तीखे मोड़) पर आपस में टकराए वाहनों के बाद एंडेवर गाड़ी चालक ने लांडरां के पंच परिवार पर फायरिंग कर दी थी। गनीमत यह रही की वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एक गोली पंच की कार पर लगी थी जबकि दो गोलियां इधर-उधर से निकल गयीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि पंच गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग करने वाला आरोपी ड्रग तस्कर है। उन्होंने आशंका जतायी कि उसने वारदात के समय भी नशा किया हुआ था। आरोपी की पहचान अमरीक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी एंडेवर कार खरड़ से बरामद कर ली है। अमरीक सिंह पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। सोहाना थाने में अमरीक सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 109, 3(5) व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए सीआईए टीम छापेमारी कर रही है।
पंच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रात हुई वारदात के बाद आरोपी अमरीक सिंह अपनी महिला साथी के साथ मौके से फरार हो गया था। उन्होंने अपने तौर पर एंडेवर गाड़ी सवार के बारे में जांच शुरु की थी तो उन्हें पता चला कि कार चालक खरड़ की प्राइम सिटी कॉलोनी में रहता है। वह खरड़ में अमरीक सिंह के घर के बाहर पहुंचे। थोड़ी देर बाद अमरीक सिंह घर से बाहर आया और उन्हें देखकर गुस्से में आ गया। उसने दोबारा से गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग कर दी और वहां खड़ी स्विफ्ट कार में फरार हो गया। इस संबंध में थाना सिटी खरड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर ग्रेवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ खरड़ थाने में अलग से नई एफआईआर दर्ज की जाएगी।
क्या था मामला
लांडरां निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनका खेतीबाड़ी और कार वॉशिंग का कारोबार है। वह अपनी पत्नी, बहन, भतीजी व भाई के साथ मोहाली शॉपिंग करने गए थे। देर शाम शॉपिंग करने उपरांत वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में अपने गांव लांडरा लौट रहे थे। जब वह लांडरा में फिरनी पर पहुंचे तो खरड़ से आ रही एंडेवर कार ने फिरनी की एक साइड अपनी कार से टक्कर मार दी। एंडेवर कार के ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी एक तरफ करने को कहा। गुरप्रीत ने उन्हें कहा कि दूसरी तरफ पत्थर पड़ा है, वह गाड़ी घुमाएंगे तो उनकी गाड़ी का नुकसान होगा। इस बात को लेकर शराब के नशे में धुत एंडेवर कार चालक व उसकी महिला मित्र दोनों कार से उतरे। एंडेवर कार चालक उन्हें गालियां देने लगा। जब वह बातचीत करने के लिए कार से उतरे तो उसने रिवॉल्वर निकाल ली और फायर कर दिए। गुरप्रीत ने नीचे झुककर तुरंत उसका हाथ पकड़कर घुमा दिया जिस कारण एक गोली उनकी कार की खिड़की पर लगी और दो अन्य गोलियां आसपास से निकल गई। गनीमत यह रही की उनकी जान बच गई। फायरिंग के बाद दोनों युवक-युवती अपनी एंडेवर कार में खरड़ की तरफ फरार हो गए।