मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डहीना ग्राम पंचायत की पंच व सरपंच निलंबित

08:52 AM Jun 11, 2025 IST

रेवाड़ी, 10 जून (हप्र)
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के खंड डहीना की ग्राम पंचायत डहीना महिला सरपंच पिंकी यादव व डहीना के वार्ड नंबर 19 की महिला पंच सुनीता को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम के तहत निलंबित किया है।
सरपंच पर आरोप हैं कि उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, डहीना द्वारा बार-बार निर्देशित करने पर अपने रास्ते से ईंट व मलबा नहीं हटवाया और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की तथा निजी भूमि में बिना निजी मालिकों की सहमति पंचायत के हक में बिना रजिस्ट्री करवाए पंचायत के खर्चें पर टाइलें बिछाकर सरकार द्वारा जारी नियमों की अवहेलना, कर्तव्य पालन में कोताही व पद का दुरुपयोग किया है।
वहीं पंच पर आरोप हैं कि उन्होंने ग्राम पंचायत को गलत सूचना देकर निजी भूमि में टाइलें बिछवाई है। जनहित में उक्त कार्य न करवाकर अपने निजी फायदे का कार्य करवाकर सरकार के आदेशों की अवहेलना, कर्तव्य पालना में कोताही व पद का दुरुपयोग किया है। डीसी ने दोनों को ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में भाग न लेने और उनके पास जो भी चार्ज/संपत्ति है वह तुरंत किसी बहुमत वाले पंच को सौंपने के निर्देश दिए है।

Advertisement

Advertisement