जन कल्याण के लिए पंच अग्नि तपस्या
08:54 AM Jun 03, 2024 IST
Advertisement
पिहोवा (निस)
Advertisement
विश्व शांति व जन कल्याण के लिए जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी जी पिछले 10 दिन से भीषण गर्मी में भी पांच धूनी तपस्या कर रहे हैं। वह प्रतिदिन आकाश से आग बरसाती गर्मी के बीच दोपहर में पांच अग्नि के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। अपनी इस तपस्या के बारे बात करते हुए महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से यह योग कर रहे हैं। वह भयंकर गर्मी में पंच अग्नि में बैठकर तपस्या करते हैं तथा भयंकर सर्दी के दिनों में वह ठंडा जल से जल धारा लेकर तपस्या करते हैं। इसी तरह बरसात के दिनों में वह खुले में बैठकर भगवान का भजन करते हैं। जिस स्थान पर महंत राजेंद्र पुरी जी भरी दोपहर में तपस्या करते हैं वहां अपनी मनोकामना के लिए श्रद्धालु भी नंगे पांव परिक्रमा कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement