For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विकास के मामले में पलवल क्षेत्र को रखा अव्वल : कृष्णपाल गुर्जर

10:32 AM May 04, 2024 IST
विकास के मामले में पलवल क्षेत्र को रखा अव्वल   कृष्णपाल गुर्जर
पलवल में शुक्रवार को चुनाव कार्यालय के उद‍्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक दीपक मंगला व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 3 मई (हप्र)
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अपने सांसद कार्यकाल के दौरान उन्होंने फरीदाबाद जिले के साथ-साथ पलवल क्षेत्र को विकास के मामले में सदैव अव्वल रखा, यहां ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई वहीं बिजली, पानी, सड़कें जैसे मामलों में भी यहां युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि कुछ विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, जिन्हें आने वाले समय में पूरा करवा दिया जाएगा और इस जिले को विकास की दौड़ में सबसे आगे रखा जाएगा।
गुर्जर आज अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पलवल क्षेत्र के नंगला भीकू, लोहागढ़, कुशलीपुर, माडिया मोहल्ला, चौपाल गोरिला मोहल्ला, कृष्णा कॉलोनी, दया बस्ती, भवन कुंड आदि में जनसंपर्क करने के उपरांत सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में अपने चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिले के विकास को गति देने के लिए पलवल में बनाए गए फ्लाईओवर का कार्य भी भाजपा शासनकाल में पूरा हुआ, इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों को जहां जाम से मुक्ति मिली वहीं घण्टों का सफर मिनटों में पूरा होने से लोगों को राहत मिली और आसपास के एरिया की कनेक्विटी भी बेहतर हो गई है।
गुर्जर ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में आज हर वर्ग आस्था जता रहा है, जो कार्य दस साल में हुए है, उन पर लोग अपनी सहमति की मोहर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को नया भारत बनाया है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे विपक्ष के झूठे प्रलोभनों में न आएं और विकास के सूचक नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरतन, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, पृथला से पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे सोहनपाल छोंकर, किसान मोर्चा गुडग़ांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×