मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Palwal News-पोर्टल की सरकार के पोर्टल किसानों के लिए बंद : करण दलाल

04:37 AM Mar 09, 2025 IST
पलवल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व केबिनेट मंत्री करण दलाल। -हप्र
पलवल, 8 मार्च (हप्र)हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने भाजपा सरकार को ईवीएम की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि क्योंकि यह सरकार लोगों के मतों से तो बनी नहीं है इसलिए इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग दुखी हैं या परेशान। उन्होंने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बार-बार उजागर हुआ है।

Advertisement

हाल ही में यहां हुई ओलावृष्टि से तबाह हुई किसानों की फसल को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार के मंत्री और विधायकों के पास इतना भी समय नहीं कि वह गांवों में किसानों के पास जाकर उनका दुख: दर्द बांट सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए बड़े-बड़े बयान तो दिए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि पोर्टल की सरकार के पोर्टल किसानों के लिए बंद पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंंने सरकार को 6 माह का समय दिया है, चार माह तो गुजर गए अगले 2 माह और देखेंगे कि सरकार लोगों के हितार्थ क्या फैसले लेती है उसके उपरांत वह वह लोगों के साथ अन्याय व पलवल की सूरत को बिगड़ने नहीं देंगे चाहे इसके विरोध में उन्हें कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों न करना पडे। दलाल शनिवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता महावीर तंवर भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement