मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पलवल को मिली 95 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

07:02 AM Aug 14, 2024 IST
पलवल में मंगलवार को मंत्री संजय सिंह व विधायक दीपक मंगला प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए। -हप्र

पलवल, 13 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव और खेल मंत्री संजय सिंह ने मंगलवार को पलवल में करीब 95 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से विभिन्न 11 विकास परियोजनाओं के रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष रूप से विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे, जबकि होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम नरेंद्र कुमार आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को विकास में आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान सरकार खेलों को भी बढ़ावा दे रही है, आज प्रदेश को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई है। इनके अलावा पलवल में करीब 4 करोड़ 26 लाख रुपये से मंडकोला-सिलानी रोड को केएमपी से लिंक करने के लिए रैम्प, टोल प्लाजा निर्माण, गांव मानपुर में करीब 27 करोड़ से राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन, करीब 41 करोड़ 43 लाख रुपये से हसनपुर रजवाहे की सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग, गांव चिरावता में करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, गांव लिखी में करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, गांव मित्रोल में करीब 3 करोड़ 74 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, 2 करोड़ 58 लाख रुपये से गांव औरंगाबाद से फुलवाड़ी वाया गोपालगढ़ संपर्क सड़क और करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये से गांव मालुका से घुडावली संपर्क सड़क का शिलान्यास शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement