For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Palwal कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना के पिता का निधन

05:42 AM Jan 13, 2025 IST
palwal कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना के पिता का निधन
पलवल में रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना के गांव पॉरौली स्थित निवास पर स्व. जयचंद नंबरदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह तथा अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 12 जनवरी(हप्र)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जीवन और मृत्यु अटल सत्य है। एक दिन सभी को जाना निश्चित है। लेकिन कुछ लोग समाज हित के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा के लिए अमर हा जाते हैं।
पूर्व सरपंच स्व. जयचंद नंबरदार भी ऐसे ही महान व्यक्ति थे जिनके दिलों में हमेशा दीन-हीन व गरीबों के लिए हमदर्दी रही। उन्होंने अपना समस्त जीवन ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा को समर्पित किया। पूर्व सांसद तंवर युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना के पिता जयचंद नंबरदार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। लगभग 90 वर्षीय जयचंद पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व. जयचंद नंबरदार गांव पॉरौली के पूर्व सरपंच थे तथा उनकी गिनती पलवल, गुरुग्राम, नूंह व फरीदाबाद जिलों के प्रमुख असरदार लोगों में होती थी। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके पैतृक निवास गांव पॉरौली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा इलाके के लोगों का तांता लगा हुआ है।
उनके निधन पर पूर्व विधायक दीपक मंगला व केहर सिंह रावत, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष प्रवेश यादव, जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व अध्यक्ष मीर सिंह यादव, सुदेश यादव, सतबीर तंवर, सतीश खटाना व अभय दायमा, पलवल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पार्षद धर्मेन्द्र तेवतिया, संसार चौहान, बलबीर पोसवाल व दीपक चौहान ने भी आज गांव पारौली पहुंच स्व. जयचंद नंबरदार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement