For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संतों की तपोभूमि है गांव पालुवास : नरेश तंवर

11:53 AM Jun 02, 2024 IST
संतों की तपोभूमि है गांव पालुवास   नरेश तंवर
भिवानी में शनिवार को गांव पालुवास के बाबा धूणी वाला डेरा में उपस्थित श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 जून (हप्र)
गांव पालुवास के बाबा धूणी वाला डेरा में मानव कल्याण के लिए बाबा सूर्यनारायण नाथ ने 21 मई से 41 दिवसीय 9 धुनों की तपस्या शुरू की है जो शनिवार को 12वें दिन में पहुंच गई। बाबा धूणी वाला सेवा समिति सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने बताया कि बाबा सूर्यनाथ हर वर्ष की भांति ज्येष्ठ के महीने में अग्नि तपस्या कर रहे हैं। 9 धुनों में अग्नि प्रज्वलित करके भगवान सूर्य की तरफ मुख करके मानव कल्याण की कामना के साथ तप कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नाथ पंथ में हठ योग के माध्यम से भगवान से मानव कल्याण की प्रार्थना की जाती है। आदिनाथ भगवान शिव व उनके अनुयायी मछन्दरनाथ, गोरखनाथ आदि अनेकों नाथ पंथ के तपस्वियों ने इसी परंपरा के माध्यम से मानव कल्याण किया है। तंवर ने बताया कि गांव पालुवास प्राचीन समय से ही अनेक संतों की तपोभूमि रही है, जिसमें बाबा धूणी वाला, बाबा जीतनाथ, बाबा गुसाई, बाबा अमीचंद आदि अनेक तपस्वियों ने इस गांव को अपनी तपोभूमि बनाया। इस अवसर पर बाबा सूर्य नाथ की सेवा में बाबा मिर्ची नाथ, मास्टर रमेश, जयभगवान शर्मा, महेंद्र सिंह आदि अनेक सेवक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×