पलक-अमित की जोड़ी ने एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (एजेंसी)
पलक गुलिया और अमित शर्मा की एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने रविवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन हमवतन खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में अब तक पांच पदक हासिल किये हैं जिसमें से तीन रजत पदक है। पलक और अमित की जोड़ी ने यहां कर्णी सिंह परिसर में संयम और सम्राट राणा की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में 16-12 से हराया जिससे भारत ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए। हंगरी की सारा राहेल फैबियन और रेडेसी मेट की जोड़ी ने चीनी-ताइपे को 16-12 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले क्वालिफिकेशन दौर में संयम (289) और सम्राट (290) 579 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे जबकि पलक (285) और अमित (293) 578 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में नीरू और कीर्ति गुप्ता ने फाइनल में क्रमशः 43 और 32 का स्कोर बनाकर रजत और कांस्य पदक जीता। चेक गणराज्य की जिना हर्डलिकोवा ने 45 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। कीर्ति ने इससे पहले क्वालिफिकेशन चरण में 125 में से 118 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। नीरू ने 115 के स्कोर के साथ छह निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश किया था। ओलंपियन और चीन में 2021 विश्व विश्वविद्यालय खेलों में तीन स्वर्ण पदक के विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने फाइनल में 458.2 के स्कोर के साथ 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की झोली में एक और रजत पदक डाला।