पाल गडरिया महासभा 2 जून को मनायेगी देवी अहिल्या बाई होल्कर जयंती
जगाधरी, 21 अप्रैल (निस)
रविवार को अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा की एक बैठक सेक्टर-18 जगाधरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय सहसचिव ज्ञानचंद पंडवार ने की। बैठक में लोक माता देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मानने बारे विचार-विमर्श किया गया। सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
पंडवार ने कहा कि ऐसे आयोजनों की सफलता के लिए टीम भावना से काम करना जरूरी होता है। ज्ञानचंद ने कहा कि आज तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज का वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन इस बार ऐसा हरगिज नहीं होगा। बैठक में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नरसिंह पाल ने कहा कि अबकी बार जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारी राकेश पाल, मास्टर परमजीत, मास्टर रामेश्वर बापा, नरेश बापा, सचिन पाल, मुकेश पाल, जगपाल, अनिल अंबर, सोमनाथ गधौला, जविंदर ऊंचा चांदना, रोहित पाल, मोनू, सुरेंद्र मारवा, मनीष परवालों, सुखराज गोविंदपुरी, ब्रजेश पाल, नेतरपाल आदि मौजूद रहे।