अफगानिस्तान में पाकिस्तान की AIR STRIKE, तालिबान के संदिग्ध ठिकानों पर साधा निशाना
पेशावर, 25 दिसंबर (एपी)
Pakistan Air Strike: पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी देश अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए जिसमें एक प्रशिक्षण शिविर को नष्ट कर दिया और कुछ विद्रोहियों को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि हमले पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत के पहाड़ी इलाके में किए गए। अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लड़ाकू विमान अफगानिस्तान के अंदर तक घुस गए थे या नहीं और हमले कैसे किए गए।
पाकिस्तानी सेना के किसी भी प्रवक्ता ने इस संबंध में फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। मार्च के बाद से पाकिस्तानी तालिबान के कथित ठिकानों पर इस तरह का यह दूसरा हमला है। उस समय पाकिस्तान ने कहा था कि अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए गए।
काबुल में, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा कि हमले में महिलाओं और बच्चों सहित आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। उसने कहा कि इनमें अधिकतर लोग वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के खिलाफ एक क्रूर कृत्य मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।''
Pakistan Air Strike: महिलाओं व बच्चों की भी गई जान
स्थानीय निवासियों ने कहा कि पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि इस तरह के एकतरफा उपाय से समस्या को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता।
यह हमला अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक की काबुल यात्रा के कुछ घंटों बाद हुआ। इस यात्रा में उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और संबंधों को बेहतर बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।