आईवीएफ से पाकिस्तान की महिला को मातृत्व सुख
सिरसा, 22 नवंबर (हप्र)
जगदेव सिंह चौक के निकट स्थित एपेक्स अस्पताल में आईवीएफ तकनीक की पाकिस्तान की महिला को मातृत्व सुख प्राप्त हुआ है। अस्पताल के संचालक डाॅ. आरके मेहता और डाॅ. मनीषा मेहता ने बताया कि एपेक्स अस्पताल ने हमेशा इलाज की नई तकनीकों को अपनाया है। यह आईवीएफ सेंटर पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा है और यह सिरसा का पहला आईवीएफ सेंटर है, जहां विदेश से भी लोग आईवीएफ के लिए आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में जब विदेश से मरीज आने लगे तो हमने देखा कि कई लोग, जिनका आईवीएफ कई बार फेल हो चुका था, वे यहां आकर प्रेग्नेंसी हासिल कर रहे हैं। विदेश में आईवीएफ की कीमत 9 से 10 लाख रुपये होती है, जबकि भारत में यह 1.5 से 2 लाख रुपये में उपलब्ध है। यह विदेशी मरीजों के लिए बहुत आकर्षक एवं लाभदायक होता है। आईवीएफ विशेषज्ञ डाॅ. मनीषा मेहता ने बताया कि पाकिस्तान से संतान सुख की चाह में आए दंपत्ति को उनसे बहुत उम्मीद थी। डाॅ. मनीषा ने बताया कि पाकिस्तान महिला ने उनसे कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध सास-बहू के से हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि यह सास (भारत) पाकिस्तान रूपी बहू को संतान सुख दे। उनके प्रयास रंग लाए और उन्हें संतान सुख मिला है। डाॅ. मनीषा मेहता ने बताया कि हमारे पास विदेश से प्रशिक्षण के लिए डॉक्टर आ रहे हैं। वर्तमान में जार्डन से डाॅ. राशिद उनके क्लीनिक में प्रशिक्षण ले रहे हैं।