मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएसआईएस के मददगार पाकिस्तानी डॉक्टर को 18 साल की जेल

10:39 AM Aug 27, 2023 IST

न्यूयॉर्क (एजेंसी) : अमेरिका में एच1-बी वीजा पर काम कर रहे एक पाकिस्तानी चिकित्सक मुहम्मद मसूद (31) को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को सहायता मुहैया करने और अमेरिका में आतंकवादी हमले करने का प्रयास करने के लिए 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। मसूद ने पिछले वर्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और वरिष्ठ न्यायाधीश पॉल ए. मैग्नसन के समक्ष उन्हें सजा सुनाई गई। अदालत दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान में मसूद लाइसेंसशुदा चिकित्सक था। मसूद ने जनवरी, 2020 और मार्च, 2020 के बीच एक आतंकी संगठन में शामिल होने के उद्देश्य से अपनी विदेश यात्रा को सुगम बनाने को एक संदेश भेजने वाली एप्लिकेशन का उपयोग किया था।
मसूद ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) में शामिल होने की अपनी इच्छा के बारे में कई बयान दिए और उसने आतंकवादी संगठन तथा उसके सरगना के प्रति अपनी निष्ठा भी जताई थी। मसूद ने अमेरिका में अकेले ही आतंकवादी हमले करना मंसूबा जाहिर किया था।

Advertisement

Advertisement