मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पठानकोट में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

04:16 AM May 13, 2025 IST

पठानकोट, 12 मई (निस) 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पठानकोट छावनी से लगे गांव करोली में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। स्थानीय लोगों ने इसे झाड़ियों में देखा और तुरंत पुलिस व सेना को सूचित किया। इसके बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है, हालांकि गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। सुरक्षा को लेकर पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट में आज भी स्कूल रहेंगे बंद
संगरूर (निस) : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी है। इसी कारण अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिलों में 13 मई को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही, फाजिल्का प्रशासन ने भी अगले 2 दिनों तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।

Advertisement
Advertisement