मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमले निंदनीय : भारत

07:08 AM Jan 07, 2025 IST

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)
भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों की सोमवार को निंदा की और कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। पाक ने अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में हवाई हमले किए हैं। पाक ने इन हमलों के बारे में कहा कि इसका उद्देश्य कुछ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्ट पर गौर किया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी तरह के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाक की पुरानी आदत है।’

Advertisement

Advertisement