मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को वापस भेजेगा पाकिस्तान

07:54 AM Oct 08, 2023 IST

इस्लामाबाद, 7 अक्तूबर (एजेंसी)
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के करीब 17 लाख शरणार्थियों सहित अवैध रूप से रह रहे सभी प्रवासियों को 31 अक्तूबर तक देश से बाहर करने की योजना पर अमल करने का फैसला किया है। पाकिस्तान का कहना है कि यह फैसला अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई।
पिछले कुछ सप्ताह से कानून प्रवर्तक एजेंसियां अफगानिस्तान की सीमा पार कर पाकिस्तान में आए लोगों को ‘अवैध विदेशी’ करार देकर उन पर कार्रवाई कर रही हैं। इन्हीं कार्रवाई के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कार्यवाहक मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा, ‘कोई भी देश अपनी सरजमीं पर लोगों को अवैध तरीके से रहने की इजाजत नहीं देता फिर चाहे वे यूरोप हो या फिर एशिया फिर हमारा पड़ोसी मुल्क।

Advertisement

Advertisement