For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेना के पराक्रम से अचंभित हुआ पाकिस्तान : धर्मबीर

09:55 AM May 15, 2025 IST
सेना के पराक्रम से अचंभित हुआ पाकिस्तान   धर्मबीर
भिवानी में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 मई (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सिंदूर ऑपरेशन के तहत सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर आतंकियों के मनसूबों को ध्वस्त कर दिया। यह ठिकाने आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर थे।
उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सेना ने पूरी मानवता का परिचय देते हुए केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान यह चाहता था कि भारत आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाए ताकि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ बोल सके। लेकिन सेना ने सूझबूझ से कार्य कर पाकिस्तान की यह साजिश भी विफल कर दी।
सांसद ने कहा कि दुनिया के तमाम देश भारतीय सेना के पराक्रम से अचंभित हैं और उसकी प्रशंसा कर रहे हैं। सेना की तत्परता और अत्याधुनिक तकनीक की वजह से पाकिस्तान द्वारा भेजा गया ड्रोन हवा में ही नष्ट कर दिया गया, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, ताकि हर नागरिक को सेना की वीरता और बलिदान की जानकारी मिले। भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र में यह यात्रा 15 मई को दादरी से और 17 मई को भिवानी से निकाली जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, धर्मवीर नेहरा, रामकिशन हलवासिया और पंकज कौशिक भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement