For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan Murder News : पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोअर्स

10:16 PM Jun 03, 2025 IST
pakistan murder news   पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या  इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोअर्स
Advertisement
इस्लामाबाद, 2 जून (भाषा)
Pakistan Murder News : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर' किशोरी की उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' और ‘इंस्टाग्राम' पर इस ‘इन्फ्लुएंसर' के 10 लाख से अधिक ‘फॉलोअर्स' हैं और पाकिस्तान में पिछले 5 माह के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला है।
Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद में सुंबल पुलिस थाने के अंतर्गत सेक्टर जी-13/1 में सना यूसुफ (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' पर उसे 7,40,000 लोग फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उसके 5 लाख फॉलोअर्स हैं। जिओ टीवी द्वारा मंगलवार को दी गई खबर के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने आरोपी उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। हयात भी ‘टिकटॉक' का इस्तेमाल करता है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सना से मिलने उसके घर आए आरोपी ने उस पर दो गोलियां चलाईं, जिससे उसकी (इन्फ्लुएंसर की) मौत हो गई। अपराध के समय घर पर केवल सना की एक ही रिश्तेदार उसके साथ थी। सना की रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध द्वारा बेरहमी से दो गोली मारे जाने से पहले सना ने उससे बातचीत की थी। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्यारे को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई पर इस्लामाबाद पुलिस की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement