For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अक्तूबर में शंघाई सम्मेलन, पाक ने मोदी को भेजा निमंत्रण

06:58 AM Aug 30, 2024 IST
अक्तूबर में शंघाई सम्मेलन  पाक ने मोदी को भेजा निमंत्रण
Advertisement

इस्लामाबाद, 29 अगस्त (एजेंसी)
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्तूबर में यहां आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। एक खबर के अनुसार, पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि 15-16 अक्तूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। बलूच ने कहा कि कुछ देशों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है। गौर हो कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और आतंकवाद है। भारत कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध चाहता है। हालांकि वह जोर देता रहा है कि इस तरह के संबंध के लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। एससीओ भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान का एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा समूह है। भारत ने अभी लेना है निर्णय : भारत सरकार ने अभी इस पर फैसला लेना है कि मोदी सम्मेलन में शामिल होंगे या नहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement