Pakistan drone strike सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी ढेर, आम नागरिक भी हताहत
09:10 AM Mar 30, 2025 IST
Advertisement
पेशावर, 30 मार्च (एजेंसी)
Advertisement
Pakistan drone strike पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ आम नागरिकों के हताहत होने की भी पुष्टि हुई है।
प्रांतीय सरकार के अनुसार, शनिवार सुबह मरदान जिले के कटलांग क्षेत्र में "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" के आधार पर यह अभियान चलाया गया। दुर्भाग्यवश, हमले के दौरान इलाके में मौजूद महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ गए।
Advertisement
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस घटना को "निंदनीय और दुखद" बताया। सरकार ने घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मामले की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं।
Advertisement