For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विराट बल्ले से ढह गया पाकिस्तान

05:18 AM Feb 24, 2025 IST
विराट बल्ले से ढह गया पाकिस्तान
दुबई में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चौके के साथ शतक पूरा करने और टीम को जीत दिलाने पर खुशी प्रकट करते विराट कोहली।-रायटर
Advertisement
दुबई, 23 फरवरी (एजेंसी)आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया। रविवार काे उन्होंने नाबाद शतक के साथ भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। कोहली ने चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया और इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे।
Advertisement

पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने 56, जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है, जिन्होंने पाकिस्तान को 241 रन पर रोक दिया।

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया। दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है।

Advertisement

सचिन और अजहरूद्दीन के तोड़े रिकॉर्ड :

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन (18246) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) ने ही यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे किये, जबकि तेंदुलकर ने 350 और संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।

- कोहली ने वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय क्षेत्ररक्षक के सर्वाधिक कैच का मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कोहली ने अपने 299वें मैच में 157वां कैच लपका। अजहर ने 1985 से 2000 के बीच 334 वनडे खेलकर 156 कैच लिये थे।

Advertisement
Advertisement