For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pak Train Blast : फिर निशाने पर जाफर एक्सप्रेस; बम विस्फोट से डिब्बे पटरी से उतरे, 3 महीने पहले भी हुई थी हाईजैक

01:52 PM Jun 18, 2025 IST
pak train blast   फिर निशाने पर जाफर एक्सप्रेस  बम विस्फोट से डिब्बे पटरी से उतरे  3 महीने पहले भी हुई थी हाईजैक
Advertisement

पेशावर/इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा)

Advertisement

Pak Train Blast : पाकिस्तान में रेलवे पटरी के पास लगाए गए एक बम की चपेट में आने से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले में हुई जो बलूचिस्तान प्रांत की सीमा पर स्थित है।

प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे पटरी के पास विस्फोट हुआ जिससे जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। विस्फोट के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी। प्राधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस कारण हुआ।

Advertisement

विस्फोट के बाद मार्ग पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हो गया। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है।

इससे पहले मार्च में बलूचिस्तान के बोलन इलाके में क्वेटा से पेशावर जाते समय इस पर हमला हुआ था। उस समय ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी' (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने ट्रेन पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान चलाया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement