अगले माह करतारपुर गुरुद्वारा खोलेगा पाक
01:16 PM Aug 23, 2021 IST
इस्लामाबाद (एजेंसी) : कोविड-19 से निपटने के प्रयास के बीच, पाकिस्तान अगले महीने से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देगा। यह निर्णय ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ ने कल लिया। 22 सितंबर को सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि है। कोरोना के डेल्टा स्वरूप के कारण, भारत को 22 मई से 12 अगस्त के बीच ‘सी’ श्रेणी में रखा गया था, जहां से आने वालों को विशेष मंजूरी की जरूरत थी। अब, टीके की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र और पिछले 72 घंटों के भीतर की कोरोना जांच की रिपोर्ट से प्रवेश की अनुमति दी गई है।
Advertisement
Advertisement