मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाक ने एलओसी के पास तोपों का किया परीक्षण

06:19 AM Nov 04, 2024 IST

श्रीनगर, 3 नवंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान ने चीनी कंपनी द्वारा विकसित एसएच-15 की प्रतिकृति और ट्रक पर लगी 155 एमएम हॉवित्जर तोप समेत विभिन्न तोपखाना प्रणालियों का जम्मू-कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में एलओसी के पास 155 मिमी तोपों की आवाजाही देखी गई थी। इनका निर्माण चीन की सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश के सहयोग से किया गया है। इन तोपों को एसएच-15 का एक प्रकार माना जाता है। ये तोपें विभिन्न प्रकार के आयुद्ध दाग सकती हैं, जिनकी अधिकतम सीमा लगभग 30 किलोमीटर है और फायरिंग दर छह राउंड प्रति मिनट तक है।
एम109 का भी परीक्षण किया जा रहा है, जिसकी मारक क्षमता 24 किलोमीटर है और यह मात्र 40 सेकंड में छह गोले दाग सकती है।

Advertisement

Advertisement