For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पाक के हमदर्द भारत को डराने में जुटे : मोदी

06:27 AM May 23, 2024 IST
पाक के हमदर्द भारत को डराने में जुटे   मोदी
नयी दिल्ली के द्वारका में बुधवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । - मानस रंजन
Advertisement

बस्ती/नयी दिल्ली, 22 मई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक जनसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर पाकिस्तान का ‘हमदर्द’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क तो पस्त पड़ गया है, लेकिन इन दोनों विपक्षी दलों के लोग उसके पास एटम बम होने की बात कहकर भारत को डरा रहे हैं।
वहीं, दिल्ली के द्वारका में एक रैली में उन्होंने ‘इंडिया' गठबंधन को घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी करार देते हुए कहा कि आज कांग्रेस की छतरी के नीचे खड़ा हर दल सिख दंगों का गुनहगार है। मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वालों जवाब दो? इसी दिल्ली में गले में टायर बांधकर हमारे सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया गया था, ये गुनाह किसका था? उन्होंने साथ ही कहा, ‘ये मोदी है जो सिख दंगे के पीड़ितों को न्याय दिला रहा है।' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘कट्टर भ्रष्टाचारी' का खेल खेला जा रहा है। जो लोग राजनीति बदलने आए थे, उन्होंने सबसे बड़ा विश्वासघात किया है।
कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। इन लोगों को राम मंदिर और राम से परेशानी है। सपा खुलेआम कहती है कि राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी हैं।’
ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे दोनों शहजादे 
प्रधानमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, ‘मैं सपा-कांग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की बार-बार रिलीज से हैरान हूं। ये दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं कि वे उत्तर प्रदेश की 79 सीट जीत जाएंगे। चार जून को उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है और तब यह सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×