मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PAK Spy Case : पाक के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने किया अदालत का रुख, मांगी नियमित जमानत

05:51 PM Jun 10, 2025 IST

हिसार (हरियाणा), 10 जून (भाषा)

Advertisement

PAK Spy Case : जासूसी के संदेह में पिछले महीने गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​ने मंगलवार को यहां की एक अदालत से नियमित जमानत का अनुरोध किया। मल्होत्रा के वकील ने यह जानकारी दी।

मल्होत्रा ​​ने अपने वकील कुमार मुकेश के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार के समक्ष नियमित जमानत याचिका दायर की। वकील ने बताया कि अदालत ने पुलिस से 11 जून तक जवाब मांगा है। सोमवार को अदालत ने मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी और मामले की सुनवाई 23 जून के लिए तय की थी। तैंतीस वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश हुई थी।

Advertisement

हिसार पुलिस ने 16 मई को जासूसी के संदेह में मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसे पूछताछ के लिए बाद में चार दिन और बढ़ाया गया। अदालत ने 26 मई को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का ​​यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो' नाम से चैनल है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि मल्होत्रा नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी। भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को दानिश को निष्कासित कर दिया था।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJyoti MalhotraJyoti Malhotra casePak spy caseUjjain Mahakal Templeज्योति मल्होत्राज्योति मल्होत्रा केसनवांकुर चौधरीयात्री डाॅक्टरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार