मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Pak Finance Ministry's X account hacked : पाकिस्तान ने हमले से हुए नुकसान के लिए मांगा कर्ज, बाद में अपील को बताया फर्जी, कहा- वित्त मंत्रालय का ‘एक्स' अकाउंट हैक हुआ

01:41 PM May 09, 2025 IST

इस्लामाबाद, 9 मई (एजेंसी)
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के ‘एक्स' अकाउंट से भारत के साथ मौजूदा तनाव के कारण हुए ‘भारी नुकसान' की भरपाई के लिए अधिक अंतर्राष्ट्रीय ऋण की अपील की गई। हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने सफाई दी कि यह पोस्ट फर्जी है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘फेक ट्वीट अलर्ट' जारी कर कहा कि वित्त मंत्रालय का अकाउंट ‘हैक' हो गया है। एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि ‘एक्स' अकाउंट हैक हो गया है और ‘अकाउंट को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।'

Advertisement

हैकिंग के बाद मंत्रालय के आर्थिक मामलों के प्रभाग द्वारा एक फर्जी अपील की गई, जिसमें अधिक ऋण की मांग की गई है तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव को कम करने में मदद का अनुरोध किया गया है। तनाव के कारण पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। हैक किए गए अकाउंट से पोस्ट किया गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। युद्ध बढ़ने और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह है।'

दिलचस्प बात यह है कि पोस्ट में नुकसान पहुंचाने के लिए अंग्रेजी में लिखे गए ‘इन्फ्लिक्टेड' शब्द की वर्तनी गलत लिखी गई है, जिससे संदेह पैदा हुआ क्योंकि अकाउंट को संभालने वाले अधिकारी शायद ही कभी ऐसी बड़ी गलतियां करते हैं। यह पोस्ट बृहस्पतिवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 6,000 से अधिक अंकों की गिरावट के बाद आया। हालांकि, शुक्रवार को बाजार में सुधार हुआ और सुबह के कारोबारी सत्र में 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त हुई।

Advertisement

इस पोस्ट का समय भी दिलचस्प है क्योंकि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को सात अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता पर सहमति बनी थी और उसकी अगली किस्त को लेकर आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक होने वाली है। पाकिस्तान को ऋण की दूसरी किस्त और एक नए ऋण के तहत दो अरब अमेरीकी डॉलर से अधिक की राशि मिलने की उम्मीद है, जिसे पर्यावरण परिवर्तनों के प्रभाव से निपटने के लिए मंजूरी दी गई है। भाषा सुरभि मनीषा

Advertisement