मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Pak drone attack : बठिंडा में रात को सुनाई दिए धमाके, मिसाइल और ड्रोन के टुकड़े मिले

10:55 AM May 09, 2025 IST
बठिंडा के आसमान में नजर आए पाकिस्तानी ड्रोन। -प्रेट्र

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 9 मई

Advertisement

बठिंडा शहर में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे एक के बाद एक पांच धमाके सुने गए और आसमान में आग के गोले दिखाई दिए, जिससे पूरे बठिंडा में ब्लैकआउट हो गया। शुक्रवार सुबह तुंगवाली गांव और बीर तालाब सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन मिसाइल नुमा के टुकड़े गिरे हुए पाए गए। तुंगवाली में जहां खेतों में बड़े-बड़े टुकड़े मिले, वहीं पास के एक किसान के घर का सामान भी विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा बीर तालाब में जब विस्फोट हुआ तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

लोगों ने बताया कि यदि विस्फोट रिहायशी इलाके में हुआ होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। बठिंडा में दूसरी जगह बीर तालाब गांव की बस्ती नंबर 4 में एक गोला गिरा। आज सुबह बठिंडा के बीर तालाब बस्ती में शैल बरामद हुआ पुलिस ने गिरे हुए गोले के चारों ओर मिट्टी की बोरियां रख दीं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा कारणों से पुलिस लोगों को नजदीक जाने की इजाजत नहीं दे रही है। किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। अभी तक बठिंडा प्रशासन की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement

Advertisement