मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Pak Bomb Blast : बलूचिस्तान में तबाही का मंजर, बम धमाके में 4 की मौत और 20 लोग घायल

05:31 PM May 19, 2025 IST

कराची, 19 मई (भाषा)

Advertisement

Pak Bomb Blast : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार के निकट बम विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सोमवार को मीडिया ने यह खबर दी। यह विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार बाजार के पास हुआ, जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और लोगों में दहशत फैल गई।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार के अनुसार, विस्फोट के बाद कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और विभिन्न प्रतिष्ठानों में आग लग गई। किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित है तथा विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।

Advertisement

विस्फोट के बाद अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया और व्यापक तलाशी एवं इलाके को खाली कराने का अभियान शुरू किया। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों में कबायली बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई का एक सुरक्षा गार्ड और कई अन्य लोग शामिल हैं। कुछ दिनों पहले खुजदार जिले के नाल इलाके में एक ‘चेक पोस्ट' पर अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा की गई घातक गोलीबारी में चार ‘लेवी' कर्मियों की जान चली गयी थी।

पाकिस्तान में लेवी कर्मी अर्द्ध-सैनिक बल होते हैं जो बलूचिस्तान जैसे जनजातीय क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के लिए जिम्मेदार होते हैं। बलूचिस्तान लगभग दो दशकों से अशांति से जूझ रहा है और स्थानीय बलूच संगठनों और पार्टियों का आरोप है कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है।

Advertisement
Tags :
BalochistanBalochistan bomb blastDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPak bomb blastPakistanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार