For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाक राजदूत को अमेरिकी में नहीं मिली एंट्री, किया डिपोर्ट

05:00 AM Mar 12, 2025 IST
पाक राजदूत को अमेरिकी में नहीं मिली एंट्री  किया डिपोर्ट
Advertisement

इस्लामाबाद, 11 मार्च (एजेंसी)
तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके अहसान वगान को वैध वीजा और यात्रा दस्तावेज होने के बावजूद अमेरिका में प्रवेश से रोक दिया गया और लॉस एंजिलिस से डिपोर्ट कर दिया गया।
मंगलवार को आयी एक खबर में इसकी जानकारी दी गयी। राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि राजदूत अहसान वगान को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे पर रोक लिया। वगान को उनके अंतिम प्रस्थान वाली जगह पर लौटने के लिए मजबूर किया गया, जिससे राजनयिक प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं। यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी अधिकारियों के इस फैसले के पीछे क्या वजह रही। विदेश कार्यालय ने राजदूत वगान के निजी यात्रा पर अमेरिका जाने की पुष्टि की। कार्यालय ने बताया कि विदेश मंत्रालय मामले की जांच में जुटा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement