मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भट्टू खंड में मिला पाक एयरलाइंस का गुब्बारा

08:50 AM Jan 11, 2024 IST
भट्टू में खेत से मिला संदिग्ध गुब्बारा। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र) : जिले में पाकिस्तान की एयरलाइन्स केे लोगो वाला एक गुब्बारा मिला है। यह इस प्रकार की तीसरी घटना है। भट्टू खंड में ही यह दोबारा घटना हुई है। लोगों ने बताया कि गांव खाबड़ा कलां क्षेत्र में एक खेत में हवाई जहाज नुमा संदिग्ध गुब्बारा मिला। यह बिल्कुल वैसा ही गुब्बारा है, जो 19 दिसंबर को गांव शेखुपुर दड़ौली व उससे पहले 2 नवंबर को भूथनकलां में मिला था। यह गुब्बारे कौन उड़ा रहा है और यह कहां से आ रहे हैं। इसका अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे गुब्बारे सिरसा में भी मिल चुके हैं। बुधवार सुबह 8 बजे खाबड़ा कलां की प्रेम नगर ढाणी के किसान कृष्ण कुमार के खेत में हवाई जहाज नुमा गुब्बारा मिला। जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो व पाकिस्तान के झंडे का निशान अंकित था।

Advertisement

Advertisement