For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अफगान इलाकों में पाक के हवाई हमले, 8 की मौत

07:55 AM Mar 19, 2024 IST
अफगान इलाकों में पाक के हवाई हमले  8 की मौत
Advertisement

इस्लामाबाद/काबुल, 18 मार्च (एजेंसी)
पाकिस्तान के अशांत शहरों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों में छिड़ी जुबानी जंग के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें 3 बच्चों सहित 8 आम नागरिकों की मौत हो गई। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे देश के पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में पाकिस्तानी विमानों द्वारा हमले किए जाने का आरोप लगाया। मुजाहिद ने कहा, ‘सुबह तड़के करीब तीन बजे पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त और पक्तिका प्रांतों में लोगों के घरों पर बमबारी की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement