मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रंगकर्मी संजय रामफल ने चलाया ‘ट्रैफिक रूल्स’ जागरूकता अभियान

07:38 AM Aug 18, 2023 IST
चरखी दादरी में रोहतक रोड रेलवे फाटक पर हाथों में तख्ती लेकर यातायात नियमों बारे जागरूक करते रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता संजय रामफल। -निस

चरखी दादरी, 17 अगस्त (निस)
आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए गाड़ी तेज या ओवेरटेक न करें। काम की टेंशन लेके नहीं, एक प्यारी सी मुस्कान लेकर घर जाइये। इन पंक्तियों की तख्ती हाथों में लेकर चौक-चौराहों पर लोगों को ‘ट्रैफिक रूल्स’ बारे जागरूक कर रहा है रंगकर्मी संजय रामफल। साथ ही भीड़-भाड़ क्षेत्रों में वाहन चालकों को नसीहत भी दे रहा है कि यातायात नियमों का पालन करेंगे तो घर सेफ पहुंचेंगे। संजय रामफल की इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि रंगकर्मी संजय रामफल ने माया नगरी मुम्बई की चकाचौंध को छोड़कर समाज हित में कार्य करने का बीड़ा उठाते हुए खुशियों की दीवार शुरू की थी। साथ ही समाज में कुरीतियों के खिलाफ भी अभियान चलाए हैं। इसी कड़ी में संजय रामफल पिछले एक सप्ताह से वाहन चालकों को ‘ट्रैफिक रूल्स’ बारे जागरूक कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement