For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कैथल वासियों संग दौड़े पद्मश्री योगेश्वर दत्त

01:41 PM Sep 12, 2021 IST
कैथल वासियों संग दौड़े पद्मश्री योगेश्वर दत्त
Advertisement

कैथल, 11 सितंबर (हप्र)

क्रीड़ा भारती द्वारा आज मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें पद्मश्री से सम्मानित ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कमेटी चौक से हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया। उनके साथ पैरा ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा हर वर्ष खेल पखवाड़े के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार भी खेल पखवाड़ा 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मनाया गया। अशोक गोयल ने बताया कि आज मैराथन में 600 प्रतिभागियें ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यान चंद और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए क्रीड़ा भारती द्वारा खेल पखवाड़ा मनाया जाता है।

Advertisement

यह मैराथन कमेटी चौक से पिहोवा चौक, करनाल रोड से लघु सचिवालय रोड, ढांड रोड से होते हुए आरकेएसडी स्कूल स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। मैराथन में पहले प्रथम स्थान आने वाले युवा और युवती को 11-11 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले युवा-युवती को 7100-7100 देकर उत्साहवर्धन किया गया। मैराथन के समापन होने पर आए हुए अतिथियों को क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष अशोक गोयल ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री, कार्यवाहक आरएसएस प्रीतम, मनोज ढुल, अश्वनी गर्ग, मनीष कठवाड़, आल इंडिया बॉल बैडमिंटन हरियाणा के चेयरमैन संदीप गोयल कैलरम, चेतन जूडो कोच, कर्ण सिंह सरपंच भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×